धमतरी : पीजी कालेज में आंतरिक मूल्यांकन जारी
धमतरी,29 नवंबर (हि.स.)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 45 मिनट काल खंड में हो रही है। आंतरिक मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर 10 प्रतिशत अंक काटे जाने के डर से छात्र-छात्राएं आंतरिक मूल्यांकन में पहुंच रहे हैं।
पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध सभी कालेजों में 28 नवंबर से आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई है। आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को ही 10 अंक मिलेंगे। परीक्षा में शामिल नहीं होने अंक नहीं दिए जाएंगें। इस लेकर छात्र - छात्राएं परीक्षा में गंभीरता दिखा रहे हैं। पिछले सत्र से सिलेबस तैयार कर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। कालेज प्रबंधन के अनुसार प्रश्न पत्र में प्रश्नों का चयन स्थानीय कालेज प्रबंधन की ओर से किया गा है। इसमें अधिकतम 10 अंक के दो प्रश्न हैं, जिसमें से छात्रों को एक का उत्तर लिखना पड़ रहा है। आंतरिक परीक्षा भी सामान्य परीक्षा की भांति है। खास बात यह है कि उक्त परीक्षा में केवल नियमित परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं। 28 नवंबर को बीए, बीकाम, बीकाम आईटी, बीएससी बायो, बीएससी गणित, बीएससी आईटी, बीएससी होम साइंस एवं बीकाम भाग एक, दो और तीन की परीक्षाएं हुई। 30 नवंबर को बीए भाग एक, दो और तीन के छात्र हिन्दी विषय का पर्चा हल करेंगे। दूसरा पर्चा अंग्रेजी विषय का होगा। 29 नवंबर को कालेज के छात्रों ने बीएससी भाग 1, 2 और 3 का हिंदी भाषा का पर्चा हल किया। पीजी कालेज प्रभारी प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि यूनिवर्सिटी के निर्देश पर 28 नवंबर से आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है। इसमें मिलने वाले 10 अंक को मुख्य परीक्षा में समायोजित किया जाएगा। परीक्षा में नियमित छात्र- छात्राएं ही शामिल हो रहे हैं। चार दिसंबर को परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा में यूनिवर्सिटी के नियम का पालन किया जा रहा है। कालेज में सभी संकाय की विषयवार परीक्षाएं सुबह सुबह 11 से 11.45 बजे तक, दोपहर 12 से 12.45 बजे तक तथा दोपहर दो से दोपहर तीन बजे तक चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।