500 यूनिट से अधिक खपत वाले मकानों में सोलर पैनल लगाएं
धमतरी, 20 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। वहीं कलेक्टर ने हर घर सौर योजना के तहत 500 यूनिट से अधिक खपत वाले मकानों में सोलर पैनल लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए।
बैठक में कलेक्टर गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर किया जाए, जिसकी मानिटरिंग राज्य स्तर पर की जाएगी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वाले ग्रामों के बसाहटों में घरेलू स्तर पर योजनाओं जैसे-पीएम आवास योजना, हर घर जल, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला इत्यादि योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वितों का परिवारवार विस्तृत डाटा एकत्र करने का कार्य ऑनलाईन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम को विशेष रूचि लेकर समझने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने प्रशिक्षण आयोजित करने भी कहा है।
कलेक्टर ने बैठक में जिले में किए गए पौधारोपण की जानकारी ली। साथ ही किसान मित्र योजना के तहत पौधारोपण में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिन विभागों के द्वारा अब तक पौधारोपण नहीं किया गया, उन्हें जल्द से जल्द पौंधों का रोपण करने कहा। पौधारोपण का जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए।
कलेक्टर ने आगामी दिनों में जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली। जिले के सभी ब्लाकों में अवैध डायवर्सन के प्रकरण और उसके विरूद्ध किए गए कार्यवाही की कलेक्टर ने जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।