मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर महर्षि वाल्मीकि आश्रम में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
कोरबा, 10 जनवरी (हि. स.)। कोरबा नगरीय क्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में 11 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं आवश्यक तैयारियों का गहन निरीक्षण किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आश्रम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं।
निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर कटघोरा ओंकार यादव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जी.आर. जांगड़े, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

