सहकर्मी मूल्यांकन के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सहकर्मी मूल्यांकन के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी का किया निरीक्षण


सहकर्मी मूल्यांकन के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी का किया निरीक्षण


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)।कायाकल्प योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय बालोद के द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी का सहकर्मी मूल्यांकन छह जनवरी को किया गया। जिसमें छह सदस्यीय स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। कायाकल्प योजना 2024 - 25 के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन के बाद जिन स्वास्थ्य संस्थाओं ने 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है का सहकर्मी मूल्यांकन किया जाएगा।

इसके चलते छह जनवरी को जिला चिकित्सालय बालोद के द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी का सहकर्मी मूल्यांकन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय बालोद के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा आर के श्रीमाली, आरएमओ डा एन के साहू, अस्पताल सलाहकार डा कल्याण सिंह, प्रभारी मेट्रन एस देवदास, स्टाफ नर्स एस नेताम, और फार्मासिस्ट ग्रेड दो थनेश कुमार चंद्रवंशी ने जिला चिकित्सालय धमतरी के सभी वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किए। इसके आधार पर आठ बिंदुओं में मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। बालोद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, आयुष विंग, डिलीवरी वार्ड, गहन चिकित्सा शिशु कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आपरेशन कक्ष सहित सभी वार्डों में भ्रमण कर सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय धमतरी के डा नसीम, डा ध्रुव, सलाहकार गिरीश कश्यप सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

आठ सुविधाएं जिस पर किया जाएगा सहकर्मी मूल्यांकन

कायाकल्प योजना अंतर्गत चयनित जिला चिकित्सालय धमतरी में आठ बिंदुओं पर सहकर्मी मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता और स्वास्थ्य, समर्थित सेवाएं, कचरा प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, स्वच्छता संवर्धन, अस्पताल की बाउंड्री, पर्यावरण अनुकूल सुविधा के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story