जगदलपुर : इनरव्हील क्लब ने शत प्रतिशत मतदाता हेतु जागरुकता अभियान चलाया

जगदलपुर : इनरव्हील क्लब ने शत प्रतिशत मतदाता हेतु जागरुकता अभियान चलाया
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : इनरव्हील क्लब ने शत प्रतिशत मतदाता हेतु जागरुकता अभियान चलाया


जगदलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा शहर के चांदनी चौक में आज शुक्रवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने पंप्लेट बाटकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदाताओं से मतदान में अधिक से अधिक संख्या निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए, कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इस नारे के साथ सदस्यों ने लोगों का आह्वान किया। इस दौरान उषा गोंदी, डाॅ. ज्योति चिखलीकार, पूर्वा कपूर, दीपिका सोनी, लाइबा चामडिय़ा, सारिका चिंलचोलकर एवं सदस्य गण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story