बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी गई जानकारी
बेमेतरा, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सरदा में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत सभापति पुष्पा टंकेश साहू, मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्ध्या परगनिहा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद रजक, सरपंच ग्राम पंचायत सरदा, भटगांव, बावन लाख की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश, विकसित भारत संकल्प एवं स्वच्छता शपथ, शासन के योजनाओं के लाभार्थियों की मेरी कहानी मेरी जुबानी के साथ हुआ। आयोजन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सुपोषण किट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान बोनस, स्कूल शिक्षा विभाग के बच्चों को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया सहित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उपस्थित विभागीय काउंटरों में दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।