महंगाई पर रोक लगाने सहित 10 सूत्री मांग को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
धमतरी, 10 जुलाई (हि.स.)।आगामी बजट में आईसीडीएस के लिए बजट बढ़ाने, श्रम संहिता खत्म करने, मजदूरी दर बढ़ाने, महंगाई पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के नियमितीकरण, ग्रेज्युटी आदेश को लागू कराने सहित आठ सूत्री मांग को लेकर सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने 10 जुलाई को गांधी मैदान में प्रदर्शन किया।
सीटू के जिला सचिव समीर कुरेशी ने बताया कि बार-बार मांग करने के बाद हमारी मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। केंद्र सरकार को पुन: मांग पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर सीटू राज्य सचिव मनिराम देवांगन, तुलेश्वरी साहू, दिनेश जागते, रजवंती धुरुव, सीता देवांगन,सेवक राम मंडावी, हीरा बाई, टिकेशवरी देवांगन,पलटू साहू, रमेश साहू, घनश्याम देवांगन, महेश निर्मलकर, उर्मिला देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, पुरषोत्तम साहू मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।