कोरबा : उद्योग मंत्री ने भूपेश को बताया देश का सबसे बड़ा भ्रष्ट, बोले घोटाले के थे सरताज
भाजपा के लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर उद्योग मंत्री ने ली पत्रकारवार्ता
कोरबा, 16 अप्रैल (हि. स.)। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश देश के अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थे व घोटालेबाजों के सरताज थे। एक सवाल के जवाब में मंत्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की हार की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस के नेता क्या कह रहे हैं, क्या बोल रहे हैं यह उनको भी नहीं पता होता।
भाजपा के संकल्प पत्र पर उद्योग मंत्री देवांगन ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 76 पेज का यह घोषणा पत्र भारत का इतिहास बनेगा। पिछले 10 सालों में जो संकल्प थे वो हमारी सरकार ने पूरा किया है। हमारे संकल्प पत्र से 24 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए है। हमने सबको आयुष्मान योजना का सुविधा दिया। इससे लोगों को 5 लाख की मुफ्त इलाज में बहुत बड़ी राहत मिली। हमने घर-घर बिजली पहुंचाया, पानी पहुंचाया अब हमारी सरकार पाइप से घर-घर गैस पहुंचाएगी। इसका लाभ कोरबा को भी मिलेगा। घर-घर सोलर पैनल लगाया जाएगा। 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिया गया है। आगे भी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको मिलेगा।
आजादी के अमृत काल का यह प्रथम चुनाव है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को लेकर यह चुनाव हो रहा है। यह संकल्प पत्र हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी देता है। संकल्प पत्र नए और श्रेष्ठ भारत का ब्लू प्रिंट है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव लाफचंद बाफना, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चावलानी, गोपाल मोदी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।