इंदिरा गांधी ने कुर्बानी दी, देश को खंडित नहीं होने दिया : कुरैशी

इंदिरा गांधी ने कुर्बानी दी, देश को खंडित नहीं होने दिया : कुरैशी
WhatsApp Channel Join Now
इंदिरा गांधी ने कुर्बानी दी, देश को खंडित नहीं होने दिया : कुरैशी


रायपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने शहीद इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर तैलचित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी।

कुरैशी ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद इंदिरा गांधी ने गरीब असहाय, कमजोर तपके के लोगों को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और बिना गांरटी के सामान्य गरीब परिवार को व्यवसाय करने राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया, राजा महाराजाओं को सरकार की तरफ से प्रिवीपर्श मिलता था उसको खत्म किया, जिसका लाभ गरीबों को आज तक मिल रहा है यह इंदिरा गांधी की देन थी।

इंदिरा गांधी सन् 1967 से 1977 तक एवं सन् 1980 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं, देश की आजादी में भी संघर्ष की और जेल गयी। देश की एकता अखंडता को कायम रखने अपनी कुर्बानी दे दी, लेकिन देश को खंडित नहीं होने दिया।

कार्यक्रम में समयलाल साहू, सुभद्रा सिंह, सतपाल सिंह, राॅबिन सिंह, अकील, दीपक, जोेगा राव, जमील अहमद, फारूख, बलदेव सिंह, नजमू निशा अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story