स्वास्थ्य अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
रायपुर, 24 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के सभी जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के आह्वान पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 21 जून से हड़ताल पर बैठे हैं। संघ की मांगों में लंबित मानदेय तथा शासन द्वारा निर्देशानुसार प्रति माह 15 तारीख से पहले से भुगतान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानांतरण एवं मुख्यालय से आठ किलोमीटर दायरे में रहने का लाभ और कांकेर जिला संयोजक पवन वर्मा की बहाली की मांग शामिल है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री का कहना है कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।