कांकेर : नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
कांकेर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के परलकोट क्षेत्र के अंतर्गत कापसी, बांदे और पखांजूर के सभी ग्रामीण डाक सेवक ग्रामीण अपनी नौ सूत्रीय मांगो पेंशन, पदोन्नति, ग्रेज्यूटी चिकित्सा और स्थायीकरण जैसी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से ही रजिस्ट्री पत्र, स्पीड पोस्ट, आधार कार्ड वितरण, आरडी, एसबी, सुकन्या, आरपीएलआई जैसे महत्वपूर्ण कार्य होते हैं। ऐसे में ग्रामीण डाक सेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी रजलाल सहारे ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि ग्रामीण डाक सेवक पिछले कई वर्षो से भारतीय डाक विभाग की नींव मजबूत करते हुए आ रहे हैं। चाहे देश के अंतिम व्यक्ति तक भारतीय डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं को पहुंचाना हो, चाहे भारतीय डाक विभाग को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हो या चाहे डाकघरों के माध्यम से सरकार की कई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हो। ग्रामीण डाकसेवकों ने हमेशा अपना कर्तव्य बखूबी निभाया हैं। परंतु सरकार ने कभी इन ग्रामीण डाक सेवकों के समस्याओं और मांगो पर ध्यान नहीं दिया, जिससे आज भी ग्रामीण डाक सेवकों का शोषण हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।