जगदलपुर : बस्तर जिले में मनरेगा के कार्यों में श्रमिकों की संख्या में करें वृद्धि : प्रकाश सर्वे
जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने पंचायतों में श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करने, मानव दिवस को बढ़ाए जाने हेतु प्रति ग्राम पंचायतों में कम से कम 150 श्रमिकों को कार्य में लाए जाने हेतु निर्देशित किया। सीईओ सर्वे ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत बस्तनार, दरभा, लोहंडीगुड़ा एवं तोकापाल के मनरेगा योजनातर्गत कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक की समीक्षा बैठक लिया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पालनर, गोदियापाल, बास्तानार, लेंड्रा, डोडरेपाल, बडेकड़मा, सरगीपाल, मटकोट, तेलीमारेंगा, नेगानार, अलनार, बड़ाजी के रोजगार सहायक को मनरेगा श्रमिक बढाने और नए कार्यों को जल्द ही शुरू करवाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अमृत सरोवर को 31मई तक पूर्ण किया जाना, भूमि सुधार के कार्यों को 15 जून के पहले पूर्ण करना, ग्राम पंचायतों के सभी पारा मोहल्ला में कार्य शुरू किया जाना, 2022-23 एवं उसके पूर्व के वित्तीय वर्ष के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए इसके अलावा लूज बोल्डर, गली प्लग, गेबियान, स्टाप डेम जैसे समस्त जल संवर्धन कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।