कंस्ट्रक्शन कारोबारी व फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों पर आयकर व जीएसटी का छापा
इस छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी मिली
रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)। रायपुर व राजनांदगांव के कंस्ट्रक्शन कारोबार व फाइनेंस ब्रोकर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर एवं जीएसटी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में इन कारोबारियों के यहां से 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी जब्त की गई है।
आयकर विभाग और जीएसटी अधिकारियों ने कारोबारियों के ला विस्टा, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर, रामसागरपारा स्थित घर और आफिस के साथ ही राजनांदगांव के एक फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों पर छापा मारा था। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। यहां से अधिकारियों ने आवश्यक कागजात जब्त किए हैं और अभी भी कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों के कुल सात ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है तथा इसमें 25 से ज्यादा आयकर अफसर शामिल है। पहले दिन की कार्रवाई में अब तक विभाग ने कारोबारियों के ठिकानों से 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी जब्त की है। आयकर अधिकारी इन कारोबारियों से नगद राशि के संबंध में पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।