जनहित में महत्वपूर्ण कार्यो को बजट में सम्मिलित करें : अरुण वोरा

जनहित में महत्वपूर्ण कार्यो को बजट में सम्मिलित करें : अरुण वोरा
WhatsApp Channel Join Now
जनहित में महत्वपूर्ण कार्यो को बजट में सम्मिलित करें : अरुण वोरा


दुर्ग, 17 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम का आगामी वित्तिय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट डबल इंजन की राज्य सरकार के भरोसे है। इस परिषद के कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने शनिवार को आयुक्त नगर पालिक निगम को जनहित में सुझाव में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा शहर विकास के लिए अंधोसरंचना मद एवं अन्य मदों से करोड़ों के बेहद महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत किए गए थे। जिनका अधिकांश का टेण्डर व वर्क ऑर्डर जारी भी हुए। किन्तु कार्य को अप्रारंभ मानते हुए वर्तमान में रोक लगा दी गई।

इन कार्यों को जनहित में जल्द प्रारंभ किया जाए साथ ही शिवनाथ नदी तट पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाट की स्थापना। लालबहादुर शास्त्री स्कूल मिलपारा बिल्डिंग निर्माण। ठगड़ाबांध में 12 माह जलभराव हेतु साइंस कॉलेज के फिल्टर प्लाट से जोड़ा जाए एवं बांध के लिकेज का कार्य हो जिससे 12 वार्डो में जलस्तर की कमी नहीं होगी व सौदर्यीकरण भी कराया जाना आवश्यक है। पटरीपार, बोरसी में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम व शहर में इण्डोर स्टेडियम खेल के लिए आवश्यक है। निगम क्षेत्र के अंतर्गत 25 तालाबों का सरंक्षण एवं सौदर्यीकरण आवश्यक। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए अमृत मिशन से संबंधित नई पानी टंकी व पाइप लाइन व घर कनेक्शन के अधूरे कार्यों को जलसंकट निवारण हेतु पूर्ण करें। शिवनाथ नदी स्थित रिवर फ्रंट के कार्य प्रारंभ किए जाए। स्ट्रोट्रप हॉकी मैदान के कार्य को प्रारंभ किया जाए।

रीपा के अंतर्गत पोटिया में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। शिवनाथ नदी स्थित अपूर्ण नाला डायवर्सन कार्य को पूर्ण किया जाए। इंदिरा मार्केट व समृद्धि बाजार में सब्जी विक्रेताओं की शिकायत जल भराव व डोम शेड एवं प्रकाश व्यवस्था पूर्ण किया जाए। शहर में बढ़ती ट्राफिक व्यवस्था के चलते इंदिरा मार्केट में मल्टीलेबल पार्किग। शहर मेंं बंद पड़े व रिक्त पोलों में स्ट्रीट लाईट लगाना की आवश्यकता है। महाराजा चौक, मिनी स्टेडियम, शहीद चौक व अमृत मिशन योजनांतर्गत व अन्य उद्यानों का संधारण एवं सौदर्यीकरण। सिकोला नाला, शंकरनगर नाला, गिरधारी व कसारीडीह नाला सुदृढ़ीकरण। वार्डो की प्रमुख सड़को को धुलमुक्त बनाने हेतु पेवर ब्लाक के कार्य को शामिल किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story