कोरबा :प्रभारी विकासखंड कटघोरा को कारण बताओ नोटिस जारी

कोरबा :प्रभारी विकासखंड कटघोरा को कारण बताओ नोटिस जारी
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा :प्रभारी विकासखंड कटघोरा को कारण बताओ नोटिस जारी






























कोरबा,03 जून (हि.स.)।मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को छुरीकला विकासखंड कटघोरा में गौ सेवा संगठनों द्वारा 105 पशुओं को नगर पंचायत छुरी के ग्राम बिन्झ्पुर अहिरन नदी के किनारे से ले जाते हुए पकड़ा गया। जिस पर कटघोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्रकरण पर कलेक्टर कोरबा के समक्ष भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कोरबा द्वारादुकालू राम केवट के विरुद्ध व संतोष के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है।साथ ही शिकायत पर लापरवाही बरतने पर विभागीय अधिकारी डॉ. कमल कुमार गुप्ता प्रभारी विकासखंड कटघोरा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दुकालू राम केंवट के नाम से पशु व्यापारी पंजीयन लायसेंस बना हुआ है एवं संज्ञान अनुसार उनके विरुद्ध पूर्व वर्षाे में भी पशु तस्करी समबन्ध में प्रकरण दर्ज किये गए थे। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ जिला कोरबा द्वारा कलेक्टर कोरबा के निर्देश पर दुकालू राम केवंट को 03 बिन्दुओ में जवाब माँगा गया है कि उनके द्वारा 105 पशु कहाँ से क्रय किये गए ? किन मार्गाे से छुरी लाया गया एवं पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की प्रति सह पशु क्रय की रसीद प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कृषिक पशु संरक्षण अधिनियम के तहत पशु व्यापारी का लायसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story