धमतरी : श्यामतराई स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण

धमतरी : श्यामतराई स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : श्यामतराई स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण


धमतरी विधायक ओंकार साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

धमतरी, 28 जून (हि. स.)। धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत श्यामतराई शासकीय प्राथमिक शाला में आज शुक्रवार को अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण एवं शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्राथमिक शाला परिसर में अयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। विधायक सहित उपस्थित अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन सहित ग्राम वासियो ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

विधायक ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया और पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए हैं उनका उत्साह वर्धन सहित साथ ही साथ जो छात्र-छात्राएं प्रवेश नहीं ले पाए उनके मन में शिक्षा के प्रति इच्छा जाग्रत हो सके इसलिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा। विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। विद्यालय संचालन करने वाले इस सामाजिक कार्य से जुड़कर बचपन को गढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मानसिक रुप से तैयार रखें।

शिक्षा से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। क्रांति परिवर्तन के तहत प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर शिक्षा का नया इतिहास गढ़ा गया है जिससे प्रदेश के उस वर्ग का विकास हो रहा है जिनकी आय निम्न हैं। जो लोग कभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने में असमर्थ थे, आज निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान सरपंच अस्तलता मरकाम, ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू, पूर्व उपसरपंच नीलकठ साहू, मुनेश्वरी साहू, श्रवण मरकाम, सुरेंद्र साहू, शोभित ध्रुव, रोशन साहू, बालकराम साहू, रिखीराम मरकाम, पुराणिक मरकाम, नरेश गुरुपंच, रामनाथ निर्मलकर, राजू चौधरी, चुरामन साहू, टेकराम साहू, तुकाराम साहू, भागवत मांडवी, तिलक साहू, लक्ष्मीकांत साहू पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोशन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story