रायपुर : रेलवे स्टेशन पर नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण
रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के सुविधा के लिए नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है, जिसका शनिवार को लोकार्पण किया गया। इस ओवरब्रिज की शुरुआत के बाद अब यात्री किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंच सकते हैं। प्लेटफार्म एक से सात तक सभी में जा सकेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत शामिल हुए। फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अब रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बेहतर है। ढाई साल में एक मॉडल स्टेशन के रूप में लोकार्पण कर देंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा में आठ स्टेशन है, सब का काम तेजी से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।