जगदलपुर : कार्यशाला में संयुक्त संचालक शिक्षा ने 18 जून को शाला प्रवेशोत्सव मनाने हेतु दिए दिशा निर्देश
जगदलपुर, 14 जून (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में आज शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाने का आदेश जारी किया गया है। बस्तर जिला के सात विकासखंड तहसील जगदलपुर बस्तर बकावंड लोहंडीगुड़ा तोकापाल दरभा और बासतानार के समस्त प्राचार्यो को शाला प्रवेशोत्सव को सभी स्कूल में अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देश दिए गए।
संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने समस्त प्राचार्य को प्रवेश उत्सव के पश्चात स्कूलों में सत प्रतिशत विद्यार्थियों का संख्या कैसे बनाए रखें इस पर भी दिशा निर्देश दिए गये। इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छ वातावरण स्कूलों का रंग रोगन पानी बिजली प्रकाश एवं स्कूल को बच्चों के अनुकूल कैसे बनाए रखें इस पर प्रकाश डाला गया। आज हुई कार्यशाला से पहले जेडी श्रीवास्तव के द्वारा कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर में भी समस्त प्राचार्य को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है। आज की इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बस्तर जिला के जिला शिक्षा अधिकारी भारतीय प्रधान जेडी कार्यालय के एवं जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।