समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में चित्रकला व सिखाएं जा रहे हैं अन्य हुनर

समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में चित्रकला व सिखाएं जा रहे हैं अन्य हुनर
WhatsApp Channel Join Now
समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में चित्रकला व सिखाएं जा रहे हैं अन्य हुनर


बीजापुर, 22 मई (हि.स.)। शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के निर्देशन पर रमेश निषाद जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं प्रवीण लाल कुडेम विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम के मार्गदर्शन में बालक प्राथमिक शाला भोपालपटनम, कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम, एवं सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल मांझीपारा भोपालपटनम के शिक्षकों के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है।

इस समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में चित्रकला, कहानी, एफएलएन, लोक कलाओं पर आधारित गतिविधियां, इत्यादि हुनर सिखाएं जा रहे हैं। यह समर कैंप तीनों संस्थानों के शिक्षक महबूबी खान (प्र.अ.), पलनी शेट्टी (प्र.अ.), श्रीमती शकुंतला बसवा (सहायक शिक्षक), कुमारी नवीन लेखाम (प्र.अ.), के द्वारा स्वप्रेरित होकर किया जा रहा है। इस समर कैंप को आयोजन करने में बीआरसी.भोपालपटनम यालम शंकर एवं सीएसी. हरीश उप्पल का भी योगदान है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story