जगदलपुर : टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान में 214 से मोबाइल बरामद, 134 मोबाइल दिये गये सुपूर्दनामे

जगदलपुर : टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान में 214 से मोबाइल बरामद, 134 मोबाइल दिये गये सुपूर्दनामे
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान में 214 से मोबाइल बरामद, 134 मोबाइल दिये गये सुपूर्दनामे


जगदलपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाइल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। एसपी के द्वारा गुम मोबाइल के पतासाजी हेतु साइबर सेल जगदलपुर को आवश्यक निर्देश दिया गया था। साइबर सेल द्वारा टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान अंतर्गत टीम गठित कर गुम मोबाइल की पतासाजी कर 214 से अधिक गुम मोबाइल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है।

बरामदशुदा मोबाइल को आज गुरुवार को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाइल धारकों को बुलाकर 134 मोबाइल को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, सायबर जगदलपुर के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। कुल 214 मोबाइल की अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा अत्यधिक संख्या में गुम मोबाइल को ढूंढकर संबंधित मोबाइल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जनता से सायबर हाईजिन बनाये रखने हेतु एवं पुलिस के सहयोग करने के दृष्टिकोण से पुलिस मित्र बनने हेतु प्रेरित किया गया। विदित हो कि वर्तमान में गुम हुये मोबाईल की रिपोर्ट करने हेतु समस्त थानों में नये पोर्टल केयर की शुरुआत की गई है। थाने में गुम-चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्नांकित दस्तावेज अनिवार्य रूप से पीड़ित लेकर आएं, शिकायत आवेदन, पहचान पत्र- आधार, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड इत्यादि गुम मोबाइल की रसीद के साथ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मोबाइल की सुरक्षा हेतु बस्तर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि मोबाइल उपयोग न करते समय स्क्रीन लॉक रखें, उपयोगकर्ता टू सेटप वेरीफिकेशन सक्रिय रखें। मोबाइल खरीदते समय प्राप्त बिल सहेज कर रखें। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एवं अपने बैंक से संबंधित जानकारी संभाल कर रखें। मोबाइल में सक्रिय सिम को ब्लॉक करा कर डुप्लीकेट सिम जारी कराएं। आवश्यकतानुसार बैंक संबंधी सेवाओं को अवरुद्ध कराएं। मोबाइल गुम/चोरी होने पर केयर पोर्टल या थाना जाकर मोबाइल के बिल के साथ शिकायत दर्ज कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story