बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में की गई गहन समीक्षा
बेमेतरा, 4 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण देश में किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके।
नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे-स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरुकता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके। उक्त उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है।
कार्यक्रम 7 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 11 स्थित मड़ई मैदान में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रभावी व्यक्तियों तथा गणमान्य नागरिकों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु निकाय स्तर पर टीम गठित की गई है, जिसकी तैयारी के सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा गुरुवार को बैठक लेकर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गई। बैठक में नोडल अधिकारी मयंक राठौड़, लेखापाल ओमप्रकाश शाकार, अजीत वर्मा, स्थापना प्रभारी विपुल चौबे, कैशियर उपेंद्र बंजारा, अरुण चतुर्वेदी, रामसेवक शर्मा, देवकुमार के साथ नगर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।