चुनाव परिणाम : बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा आठ व कांग्रेस चार सीटों पर जीत दर्ज की

चुनाव परिणाम : बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा आठ व कांग्रेस चार सीटों पर जीत दर्ज की
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव परिणाम : बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा आठ व कांग्रेस चार सीटों पर जीत दर्ज की


चुनाव परिणाम : बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा आठ व कांग्रेस चार सीटों पर जीत दर्ज की


चित्रकोट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज चुनाव हार गयेकांकेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आशाराम सबसे कम मात्र 16 वोटो से जीते

जगदलपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों जगदलपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, केशकाल, कोंडागांव, अंतागढ़, कांकेर एवं चित्रकोट में भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस मात्र चार सीटों भानुप्रतापपुर, बीजापुर, कोंटा और बस्तर विधानसभा सीट ही जीत पाई है।

इस चुनाव परिणाम में सबसे अप्रत्याशित परिणाम चित्रकोट विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार विनायक गोयल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज को आठ हजार 370 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है। वहीं सबसे कम मतों के अंतर से कांकेर विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार आसाराम नेताम ने मात्र 16 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व विधायक शंकर धुर्वा को पराजित कर दिया है। जगदलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व महापौर किरण देव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को सबसे अधिक 29 हजार 834 मतों के अंतर से पराजित किया है। इसी तरह अंतागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार विक्रम उसेंडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रूपसिंह पोटाई को 23 हजार 773 से अधिक मतों के दूसरे बड़े अंतर से पराजित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story