लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न

लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न


रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत तथा सह प्रभारी सचिव विजय जांगिड ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में तीन महत्वपूर्ण बैठक ली ।

पहली बैठक वार रूम की हुई। जिसमें सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के बारे में प्रभारी ने जानकारी ली तथा वार रूम की कार्य प्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दूसरी बैठक 11 लोकसभा क्षेत्रों के लोकसभा समन्वयको की हुई। तीसरी बैठक पार्टी मोर्चा, विभाग के अध्यक्षों की आयोजित हुई। इन बैठकों में एक-एक लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की चुनावी रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पार्टी के प्रचार अभियान की समीक्षा भी प्रभारी ने किया।

प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हमें मोदी सरकार के 10 वर्ष के वादाखिलाफी के साथ कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये युवा, महिला, किसान, श्रमिक और अन्य वंचित वर्गो के लिये जो न्याय की घोषणा किया है उसको जनता के बीच ले जाना है। हमें हर महिला तक यह बात पहुंचानी है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनको सालाना एक लाख मिलेगा। हम 30 लाख नौकरियां देंगे। एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे। कांग्रेस पार्टी मजदूरों की मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 करेगी। हमें आक्रामक प्रचार अभियान चलाना है। देश में बदलाव की लहर चल रही। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story