दंतेवाड़ा : शासन की महत्वाकांक्षी नियद नेल्ला नार योजना का शुरू हुआ क्रियान्वयन

दंतेवाड़ा : शासन की महत्वाकांक्षी नियद नेल्ला नार योजना का शुरू हुआ क्रियान्वयन
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : शासन की महत्वाकांक्षी नियद नेल्ला नार योजना का शुरू हुआ क्रियान्वयन


दंतेवाड़ा, 23 फरवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए संकल्पित राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्ला नार योजना अर्थात आपका अच्छा गांव की घोषणा की गयी है। इस क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय अपने अमले के साथ आज शुक्रवार को कुआकोंडा ब्लाॅक के दूरस्थ वनांचल ग्राम ककाडी पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गई। इसके अंतर्गत शुकर पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करने के साथ ही इसी गांव के चुलापारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग के देखते हुए दो हैंडपंप तत्काल खुदवाने के लिए भी पीएचई विभागों को निर्देशित किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से चर्चा करते हुए ग्राम में देवगुड़ी-मातागुड़ी एवं पानी टंकी निर्माण करने के लिए कलेक्टर और एसपी को अवगत कराया, जिसे कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने ग्राम के पात्र पेंशनधारियों को भी नियमित पेंशन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story