जगदलपुर : मुख्यमंत्री की घोषणाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें क्रियान्वयन - कलेक्टर
जगदलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं जन अपेक्षाओं से जुड़ी होने के फलस्वरूप सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान रखकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। वहीं धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रीत करें और अवैध धान की आवक को रोकने के लिए सजगता के साथ कार्यवाही करें। कलेक्टर हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार अभियान की समीक्षा करते हुए दो आंखों के पीड़ितों को सबसे पहले ऑपरेशन करवाने पर जोर देते हुए कहा कि दो आंखों में मोतियाबिंद पीड़ित कम हैं। अतएव इन पीड़ितों को आगामी एक सप्ताह में लाभान्वित करें। साथ ही एक आंख में मोतियाबिंद पीड़ितों के ऑपरेशन हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन करने सहित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निर्धारित रोस्टर के अनुसार मोतियाबिंद पीड़ितों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय के लिए चिन्हित दिव्यांगजनों को आड़ावाल स्थित कृत्रिम अंग यूनिट से लाभान्वित किए जाने कहा, साथ ही दिव्यांगजनों को पूर्व में प्रदाय कृत्रिम उपकरणों के सुधार एवं रखरखाव हेतु आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आधार बेस उपस्थिति पर बल देते हुए निर्धारित कार्यालयीन अवधि में नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्यालयीन कामकाज को संपादित किए जाने कहा। साथ ही विद्या एप के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्कूलों में नियमित तौर पर उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन के पूर्ण जल प्रदाय योजनाओं से जलापूर्ति शुरू करने के लिए शीघ्र विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए जाने कहा। वहीं सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने राजस्व प्रकरणों के तहत सीमांकन, नक्शा-बटांकन, सार्वजनिक प्रयोजन हेतु भूमि आबंटन में अद्यतन प्रगति लाने सहित व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के नामांतरण एवं बंटवारा को भी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग में नवीन मैदानी अमले की तैनाती के पश्चात पालतू मवेशियों के उपचार एवं टीकाकरण सहित गौ-वंशीय मवेशियों के कृत्रिम गर्भाधान में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को जाति प्रमाण पत्र और छात्रों की अपार आईडी बनाने के कार्य में गति लाने को कहा। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित सिकलसेल एवं क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे रेडी टू ईट पोषण आहार की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डीएफओ उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्ट सीपी बघेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

