आईएमए के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से आयुष्मान योजना के लंबित भुगतान और नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों के बदलाव को लागू करने के बारे में चर्चा की।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सामंजस्य को और आगे बढ़ाने का सुझाव दिया और आगामी दिनों में एक गहन विचार विमर्श हेतु मीटिंग बुलाने का मत भी व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।