शहर में शराब की अवैध बिक्री, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
धमतरी,4 नवंबर (हि.स.)। शहर में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। आबकारी विभाग ने दबिश देकर शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति से शराब जब्त कर कार्रवाई की है। विभाग के इस कार्रवाई से अन्य शराब कोचियों में हड़कंप मच गया है।जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में शराब की अवैध बिक्री के शिकायत पर आबकारी टीम ने दानीटोला वार्ड में दबिश दी। यहां आसकरण साहू को शराब की अवैध बिक्री करते हुए पकड़ा है। आरोपित के पास से 30 पौव्वा देशी प्लेन, 14 पौव्वा मसाला एवं तीन नग हंटर बीयर जब्त किया है। आरोपित के विरूद्ध आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। आरोपित को पकड़ने में आबकारी उप निरीक्षक निशांत साधु, प्रद्युमन नेताम सहित आबकारी अमला मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।