महासमुंद : अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई, कुल 217 कट्टा धान व पिकअप वाहन जब्‍त

WhatsApp Channel Join Now
महासमुंद : अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई, कुल 217 कट्टा धान व पिकअप वाहन जब्‍त


महासमुंद, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार बीती रात विभिन्न स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 217 कट्टा धान एवं पिकअप वाहन जब्‍त किया गया।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को बताया क‍ि, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुरचुंडी में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए 80 पैकेट धान जब्त किए गए। धान का परिवहन बिना वैध दस्तावेजों के किया जा रहा था, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में संजय अग्रवाल के गोदाम में छापेमार कार्रवाई के दौरान 137 बोरी धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। जब्त किए गए धान को आगे की कार्रवाई हेतु मंडी अधिनियम के तहत मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया है। साथ ही बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम शिकारिपाली, तेंदूकोना क्षेत्र में अवैध धान से भरी एक पिकअप वाहन को जब्‍त किया गया। वाहन में भरा धान अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। वाहन को जब्त कर संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया है।

जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि, जिले में अवैध धान खरीद, भंडारण एवं परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story