नगरी ब्लाक में कई जगह ईंट भट्ठों का अवैध संचालन
धमतरी, 16 जून (हि.स.)। नगरी ब्लाक के कई गांवों में अवैध ढंग से ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी खनिज विभाग अवैध ईंट भट्ठों के संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, इससे ठेकेदारों के हौसला बुलंद है। वहीं ईंट पकाने जंगल के पेड़ों की अवैध कटाई भी कर रहे हैं।
ईंट भट्ठा संचालन के लिए कुम्हार जाति के लोगों को शासन से छूट मिली है, लेकिन इसका फायदा कुछ रसूखदार लोग उठा रहे हैं। अवैध ढंग से लाल ईंट का निर्माण कर मोटी कमाई कर रहे हैं। लाल ईंट भट्ठा निर्माण के लिए पर्यावरण मंडल से किसी तरह अनुमति नहीं है, फिर भी ठेकेदार खनिज विभाग व प्रशासन से सांठगांठ करके अवैध ढंग से ईंट भट्ठों का संचालन कर रहे हैं, लेकिन जवाबदार खनिज विभाग ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। क्षेत्र के ग्राम फरसियां में सबसे ज्यादा अवैध ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह पंडरीपानी, जरहीडीही, बेलरगांव, सांकरा, छिपली, गाड़ियापारा समेत कई गांव शामिल है, जहां अवैध ढंग से लाल ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। ईंट भटठों के राखड़ व धुआं से ग्रामीण व राहगीरों के आंख खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र के लोग कई बार शासन-प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। ईंट भट्ठा संचालन के लिए ठेकेदार जंगलों के पेड़ अवैध ढंग से कटाई कराकर लकड़ी से ईंट पका रहे हैं, इससे जंगलों पर भी ईंट भट्ठा संचालन से खतरा बना हुआ है। नगरी ब्लाक के कई गांवों में संचालित ईंट भट्ठों में आसपास के जंगलों के पेड़ कांटकर लकड़ी का उपयोग जलाने के लिए कर रहा है, जो नियम विरूद्ध है। वन विभाग के जवाबदार अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी नगरी पीके प्रेमी ने कहा कि अवैध ईंट भट्ठा संचालन की जानकारी नहीं है। शिकायत व जानकारी मिलने पर ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।