खड़पथरा में अवैध कब्जा, हटाने की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी, 23 सितंबर (हि.स.)। वनांचल क्षेत्र के ग्राम खड़पथरा स्थित 13 एकड़ सरकारी जगह पर 15 लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, इसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कब्जा शीघ्र हटाने की मांग की है।
ग्राम खड़पथरा के ग्राम समिति अध्यक्ष रामआधार, ग्राम पटेल सोहन लाल साहू, शंकर लाल गंगेश, ह्रदय लाल, बीरेन्द्र कुमार साहू, दमन लाल, हीरालाल साहू, यावेन्द्र कुमार साहू, खिलेन्द्र सेन, रामलाल, ठाकुर राम साहू आदि ग्रामीणों की भीड़ 23 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया है कि गांव में अवैध कब्जा तेजी से किया जा रहा है। 13 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, जबकि यह जगह सार्वजनिक उपयोग की जंगल-जमीन है। यहां पौधरोपण व खेल मैदान भी प्रस्तावित है। देवस्थल, गौठान, आंगनबाड़ी और स्कूल भवन है। पिछले 10 सालों से यहां अवैध कब्जा हो रहा है, जो अब इसका दायरा बढ़कर 13 एकड़ में कब्जा हो चुका है। ग्रामीण ने कहा कि आज यहां ग्राम पंचायत द्वारा अवैध कब्जा हटाने के बजाए सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इस पर सीईओ जनपद नगरी के समक्ष आपत्ति भी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों में दो पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद जवाबदार अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।