रायपुर : दलदल सिवनी रोड पर किये गये 23 अवैध कब्जे हटाये गये
रायपुर, 27 दिसंबर (हि. स.)। नगर निगम रायपुर द्वारा बुधवार को अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं ठेलों को हटाने की कार्रवाई की गई है। साथ ही समस्त जोन कमिश्नर को उक्त कब्जा मुक्त क्षेत्र में दोबारा कब्जा ना हो यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये गये है। बुधवार को दलदल सिवनी रोड पर किये गये लगभग 23 अवैध कब्जे हटाये गये।
इसी क्रम में जोन 1 के तहत आने वाले खमतराई से भनपुरी चौक एवं गोड़वारा अंडर ब्रिज से रिलायंस पेट्रोल पंप तक अभियान चलाकर मुनादी करायी गयी। नहर पारा रोड से गांधी चैक, व्हीआईपी रेलवे स्टेशन एवं फाफाडीह चौक में अभियान चलाकर ठेला एवं बोर्ड, दुकान के बाहर रखे सामान जब्त किये गये । मालवीय रोड, बंजारी रोड, गोलबाजार, जवाहर मार्केट से एवरग्रीन चौक तक नाली एवं सड़क के किनारे अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण ठेले इत्यादि को खाली कराकर जब्त किया गया। केनाल रोड अमलीडीह से जोन कार्यालय एवं रिंग रोड से कनेाल रोड व न्यू राजेन्द्र नगर में अभियान चलाकर सामान जब्त किया गया एवं मुनादी करायी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।