इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र हेतु ऑनलाइन प्रवेश में 30 जून तक होगा नामांकन

इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र हेतु ऑनलाइन प्रवेश में 30 जून तक होगा नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र हेतु ऑनलाइन प्रवेश में 30 जून तक होगा नामांकन


जगदलपुर, 21 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन बिना विलम्ब शुल्क के साथ 30 जून 2024 तक की जा सकेगी। नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट कार्यक्रम एवं अवेयरनेस प्रोग्राम भी उपलब्ध है। जिसके लिए निर्देशन वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इच्छुक शिक्षार्थी अध्ययन केंद्र में उपलब्धता के आधार पर विषय का चुनाव कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र 1509 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षार्थियों को मुद्रित सामग्री नही लेने पर कार्यक्रम शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट दी गई है जो ऑनलाइन सामग्री के आधार पर पढ़ाई कर सकते हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाॅम, व बीएससी में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है। इच्छुक आवेदक ओडीएल ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश के लिए पोर्टल पर जाकर इग्नू के लिंक एवं ऑनलाइन लिंक में नए प्रवेश के लिए नामांकन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

----------------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story