सड़क में मवेशी छोड़ा तो खैर नहीं, सप्ताह भर में दो युवाओं की मौत से जागा प्रशासन

सड़क में मवेशी छोड़ा तो खैर नहीं, सप्ताह भर में दो युवाओं की मौत से जागा प्रशासन
WhatsApp Channel Join Now
सड़क में मवेशी छोड़ा तो खैर नहीं, सप्ताह भर में दो युवाओं की मौत से जागा प्रशासन


मवेशी मालिकों को चेतावनी, सड़क में मवेशी छोड़ने और नाली में गोबर बहाने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई

धमतरी, 2 जुलाई (हि.स.)। सड़क में घूमते बेसहारा मवेशी अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। सप्ताह भर के बीच सड़क में बैठे मवेशियों से टकराकर दो युवकों की मौत होने के बाद प्रशासन कागजी कार्रवाई से इतर अब हरकत में आ रहा है। मवेशी मालिकों को पुलिस और निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति मवेशियों को शहर में छोड़ेंगे या नाली में गोबर बहाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

मवेशियों के सड़क पर बैठे होने के कारण दुर्घटना बढ़ रही है। इस मामले में नगर निगम ने सड़क में विचरण करने वाले मवेशियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। अब तक 100 से अधिक मवेशियों को कांजी हाऊस में रखा गया है। इधर नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को डेयरी संचालकों की बैठक निगम के सभाहाल में आयोजित की। पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी नेहा पवार, यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने डेयरी संचालकों को जानकारी दी। सड़कों पर मवेशियों के घूमने से एक्सीडेंट हो रही है। इसलिए मवेशी मालिक अपने मवेशियों को घर में बांधकर रखें। चाहे वह डेयरी फार्म या प्राइवेट व्यक्ति हों। इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। निगम प्रशासन की ओर से आयुक्त विनय पोयाम ने कहा कि डेयरी फार्म संचालक गोबर को नाली में बहाते हैं या सड़कों में फेंक देते हैं। जिससे नालियां जाम होती है। वहीं दूसरी ओर बारिश में संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। डेयरी फार्म के लिए गोकुल नगर बसाने ग्राम सोरम में आरक्षित भूमि के बारे में उपस्थितजनों को बताया गया। इस पर डेयरी संचालकों का कहना है कि आरक्षित जगह पर चारा उपलब्ध नहीं है। तालाब की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए सोरम की जगह दूसरे स्थान पर 10 15 किलोमीटर के दायरे में जगह आरक्षित किया जाए। दोनों पक्षों की बीच चर्चा के बाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने उन्हें कहा कि नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। बैठक में नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा, स्वास्थ्य प्रभारी शेर खान एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story