कोरबा : सफाई कार्यो में लापरवाही हुई तो ठेकेदार व निरीक्षक होंगे जिम्मेदार, होगी सख्त कार्यवाही – आयुक्त
कोरबा 16 मार्च (हि. स.) । आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने साफ-सफाई कार्यो में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि सफाई कार्यो में यदि उदासीनता बरती गई, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई के कार्य नहीं हुए तथा लापरवाही सामने आई तो स्वच्छता कार्यो के संबंधित ठेकेदार व निरीक्षक, पर्यवेक्षक इसके लिए जिम्मेदार होंगे एवं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि पर्याप्त कर्मचारी, मशीनरी व संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी यदि सफाई कार्यो में उदासीनता बरती गई, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आज आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के साफ-सफाई कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो, शासकीय योजनाओं, निर्माण व विकास कार्यो सहित निगम के अन्य विभिन्न कार्ये की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने साफ-सफाई कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि नियमित रूप से निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य किए जाएं, नालियों की सम्पूर्ण सफाई पर विशेष फोकस किया जाए ताकि नालियों में जाम की स्थिति न बने, प्रत्येक वार्ड के लिए पृथक-पृथक स्वच्छता सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं, वे सुनिश्चित कराएं कि निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई हों, उन्हेने स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई कार्यो में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित पर कड़ी कार्यवाही होगी। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के निर्माण व विकास कार्यो की जोनवार व मदवार कार्यप्रगति की समीक्षा की।
हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।