छत्तीसगढ़ में आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला

छत्तीसगढ़ में आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला


रायपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है।कई जिलों के कलेक्टर सहित राज्य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया है। इसे लेकर सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार-भाटापारा का कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस धर्मेश साहू को सारंगगढ़-बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है। आईएएस चंदन कुमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया को संचालक पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आईएएस लीना कमलेश मंडावी को कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस प्रतीक जैन को सीईओ आरडीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में राज्य सेवा के 58 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

डॉ. रेणुका श्रीवास्तव का तबादला मंत्रालय में किया गया है। इसी प्रकार अविनाश भोई को अपर कलेक्टर कवर्धा, निष्ठा पाण्डेय तिवारी को अपर कलेक्टर मुंगेली, सूर्यकिरण तिवारी को मंत्रालय, विजेन्द्र सिंह पाटले को अपर कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, अनुपम तिवारी को अपर कलेक्टर कोरबा, दशरथ सिंह राजपूत को आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा, जिला दुर्ग, दिप्ती गौते को अपर कलेक्टर, बलौदाबाजार भांटापारा, राम प्रसाद चौहान को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर, अजय कुमार त्रिपाठी को मंत्रालय, दीनदयाल मंडावी को संयुक्त कलेक्टर धमतरी, प्रकाश कुमार भारद्वाज को सयुक्त कलेक्टर, नारायणपुर, उमेश कुमार पटेल को सयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव, डा प्रियंका वर्मा को संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story