रायपुर : आईएएस महादेव कावरे ने रायपुर संभागायुक्त का किया पदभार ग्रहण
-कोर्ट और कार्यालय का निरीक्षण
रायपुर, 2 अगस्त (हि. स.)। आईएएस महादेव कावरे ने रायपुर संभाग आयुक्त कार्यालय में आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद संभागायुक्त श्री कावरे ने अधिकारियों से परिचयात्मक चर्चा की। साथ ही संभाग में चल रहे कार्यो की सामान्य जानकारी ली। साथ ही नव नियुक्त संभागायुक्त ने कोर्ट व कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही संभाग में चल रहे कार्यो की सामान्य जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि श्री कावरे वर्ष 2008 बैच के आईएएस है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।