सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस कावरे काे साैंप बिलासपुर का अतिरक्त प्रभार

WhatsApp Channel Join Now
 सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस कावरे काे साैंप बिलासपुर का अतिरक्त प्रभार


रायपुर 29 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार की देर शाम चार आईएएस अधिकारियों के लिए तबादला का आदेश जारी किया था। अब इस आदेश को विभाग द्वारा संशोधित कर नया आदेश जारी किया गया है। पूर्व में जारी आदेश में आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर आयुक्त बनाया गया था, जिसे बदलकर आयुक्त उच्च शिक्षा कर दिया गया है। वहीं रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

विभाग द्वारा जारी आदेश में समसंख्यक आदेश दिनांक 28.अगस्त द्वारा जनक प्रसाद पाठक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (2007) को आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए राज्य शासन द्वारा पाठक को आयुक्त, उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है । महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), आयुक्त रायपुर संभाग, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story