आवापल्ली प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
आवापल्ली प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित


बीजापुर, 15 सितम्बर (हि.स.)। जिले के आवापल्ली प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास की बालिकांए जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कल्याण सिंह मसराम से मिलकर आज शुक्रवार को आवापल्ली प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास अधीक्षिका पर मारपीट करने की शिकायत पर सहायक आयुक्त श्री मसराम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। वहीं बालिकाओं से मारपीट व मेडिकल मामले पर जांच करने का आश्वासन देते हुए बच्चों को अपनी वाहन से छात्रावास छोडऩे की व्यवस्था किया।

बीजापुर के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कल्याण सिंह मसराम ने बताया कि बालिका छात्रावास अधीक्षिका के द्वारा बालिकाओं से मारपीट मामले में अधीक्षिका प्रभारानी बुरका को निलंबित किया जा रहा है। वही प्रभारी अधिकारी मंडल संयोजक को उक्त मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story