जगदलपुर : छात्रावास अधीक्षक व प्राचार्य हटाये गये, अधीक्षक के निलंबन का भेजा प्रस्ताव

जगदलपुर : छात्रावास अधीक्षक व प्राचार्य हटाये गये, अधीक्षक के निलंबन का भेजा प्रस्ताव
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : छात्रावास अधीक्षक व प्राचार्य हटाये गये, अधीक्षक के निलंबन का भेजा प्रस्ताव


जगदलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दरभा के छात्र आज सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर धरमपुरा मार्ग पर चक्काजाम कर धरने पर बैठे गये थे। इसकी जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अमित भाटिया को मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर संज्ञान लेते हुए छात्रावास अधीक्षक एवं प्राचार्य को तत्काल उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है। वही अधीक्षक के निलंबन के लिए बस्तर कमिश्नर को पत्र भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दरभा के संचालन में लापरवाही बरतने के आरोप में अधीक्षक व प्राचार्य मिलाप सिंह ठाकुर को प्राचार्य पद से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर सालिगराम पचौरी को आदेश किया गया है, वहीं अधीक्षक पद से पदलाम सिंह बैश को हटाते हुए स्तानिसलय तिग्गा (प्रधान पाठक) को कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story