बीजापुर : चेरामंगी छात्रावास में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीजापुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरामंगी प्रीमेट्रिक छात्रावास में 7 वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र जेवियर कुजूर दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। परीक्षा शुरू होने के कारण छात्रावास के सभी छात्र आज मंगलवार को जब परीक्षा देने स्कूल चले गए इसी दौरान छात्र ने आत्महत्या कर ली।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त केएस मशराम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, चेरामंगी प्रीमेट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत 7 वीं कक्षा के छात्र जेवियर कुजूर उम्र 14 वर्ष ने तौलिये से फंदा बनाकर छात्रावास में आत्महत्या कर ली है। छात्र के आत्महत्या की सूचना आवापल्ली थाने में दर्ज करवाई गई है। उन्होने कहा कि बच्चे ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच करवाई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।