गृहग्राम बगिया में मुख्यमंत्री ने मनाई रामनवमी
रायपुर/बगिया, 17 अप्रैल (हि.स.)।मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में आज रामनवमी की धूम रही। आसपास के पचास से अधिक गांव के पांच हजार लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ पूजा में भाग लिया। विष्णु देव साय ने अपनी अर्धांगिनी कौशल्या साय के साथ मां दुर्गा की उपासना की और प्रसाद का भोग लगाया।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन पीढ़ियों से मुख्यमंत्री का परिवार नवरात्रि का पर्व बड़े उल्लास से मनाता है। सनातन धर्म के प्रति बेहद आस्थावान पूरा परिवार नौ दिन तक पूजा-अर्चना में शामिल होता है। कलश यात्रा निकाली जाती है और दसवें दिन भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें पूरा साय परिवार शामिल रहता है।
आज भी पूरा परिवार यज्ञ आहूति में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की उन्नति और खुशहाली की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।