बीजापुर : नक्सल प्रभावित सिलगेर पहुंचकर गृहमंत्री ने जवानों का बढ़ाया हौसला

बीजापुर : नक्सल प्रभावित सिलगेर पहुंचकर गृहमंत्री ने जवानों का बढ़ाया हौसला
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सल प्रभावित सिलगेर पहुंचकर गृहमंत्री ने जवानों का बढ़ाया हौसला


बीजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा शनिवार को हेलिकॉप्टर से नक्सल प्रभावित सिलगेर पहुंचे। गृहमंत्री के साथ पुलिस महानिरिक्षक जुनेजा भी साथ में थे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित इस गांव के पुलिस कैंप में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही जमीनी हालात को जाना। वहीं, टेकलगुड़ेम मुठभेड़ को लेकर उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ की बैठक लेकर यहां तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही गांव के कुछ ग्रामीणों से भी उन्होंने मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के आधार वाले इलाके टेकलगुडा में 30 जनवरी को कैंप स्थापित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान कैंप लगाने में लगे हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के तीन जवान बलिदान हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story