पिस्टल व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
रायपुर, 7 जुलाई (हि.स.)। राजधानी के थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड के पास सप्ताहिक बाजार के सामने एक हिस्ट्रीशीटर को एक पिस्टल और कारतूस के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड पास सप्ताहिक बाजार के सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल रखा है जो आने-जाने वाले आम नागरिकों को भयभीत कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खरोरा को आरोपित को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मोसीन अली उम्र 28 साल निवासी सिविल लाईन रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा होना पाया।
जिस पर आरोपित मोसिन खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जब्त कर थाना खरोरा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। पिस्टल व कारतूस के संबंध में आरोपित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपित मोसिन खान के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में पहले से ही अपराध प्रकरण दर्ज है, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। इस प्रकरण में भी आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपित थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाईन में बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, आगजनी सहित एक दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी जेल निरुद्ध रह चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।