कार ने बाइक को मारी टक्कर , युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार ने बाइक को मारी टक्कर , युवक की मौत


बिलासपुर/रायपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर बीती देर रात रतनपुर के गहलोत ढाबा के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतनपुर पुलिस के अनुसार महामाया पारा निवासी रूपेश दुबे शुक्रवार की रात मेन रोड में कहीं जाने के लिए अपनी बाइक से सड़क पार कर रहा था। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद 20 फीट तक घसीटते ले गई। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से दूर जाकर पलट गई।हादसे रूपेश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दो युवक अंदर फंस गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किसी तरह बाहर निकले। कार सवार दोनों युवक भी घायल हैं। दोनों का पाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने रूपेश दुबे के शव को अस्पताल लेजाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story