मिट्टी के दीयों की ज्यादा मांग को कुम्हार मान रहे हैं सनातन परम्परा की वापसी

मिट्टी के दीयों की ज्यादा मांग को कुम्हार मान रहे हैं सनातन परम्परा की वापसी
WhatsApp Channel Join Now
मिट्टी के दीयों की ज्यादा मांग को कुम्हार मान रहे हैं सनातन परम्परा की वापसी


जगदलपुर, 10 नवंबर(हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के बाजार में दीपावली के लिए बाजार सज चुके हैं। आज 10 नवंबर को धनतेरस को लेकर बाजार में लोग खरीददारी करने पंहुच रहे हैं। 12 नवंबर को दिपावली मनाई जायेगी। बस्तर संभाग में दीपावली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार बाजार में मिट्टी के दीयों की ज्यादा मांग है। ओडि़शा से पहुंचे कुम्हारों ने बताया कि हर साल वे लगभग 50 हजार दीये तैयार करते थे। पिछले साल 3-4 दिनों के भीतर दिए बेच कर चले गए थे, इसलिए इस बार 01 लाख दिया लेकर आए है। इस बार मिट्टी के दीयों की बुकिंग ज्यादा है, कुम्हार इसका कारण लोगों में सनातन को लेकर जागरूकता और परम्परा की वापसी बता रहे हैं।

स्थानिय कुम्हार पारा के कुम्हार जयदेव ने बताया कि इस साल 05 हजार दीया बना कर बेच दिए है, अभी भी ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होने बताया कि लगभग 4 पीढिय़ों से अपने पारंपरिक कार्य कर रहे हैं। अब दीया सीजन का बाजार हो गया है, इसलिए बच्चे अब इसे नहीं सीख रहे हैं। हालांकि इस बार ऑर्डर अच्छा मिला हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story