उच्च न्यायालय के ड्रेस कोड के संबंध में संशोधन आदेश जारी

उच्च न्यायालय के ड्रेस कोड के संबंध में संशोधन आदेश जारी
WhatsApp Channel Join Now
उच्च न्यायालय के ड्रेस कोड के संबंध में संशोधन आदेश जारी


रायपुर, 2 जनवरी (हि.स.)।बिलासपुर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने ड्रेस कोड के संबंध में संशोधन आदेश जारी किया है। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन के साथ ही कार्यालय पहुंचने के समय को लेकर सख्ती बरती गई है।

ड्रेस कोड के संबंध में मंगलवार को जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि उच्च न्यायालय रजिस्ट्री, सीएसजेए में तैनात सभी पुरुष न्यायिक अधिकारी और छत्तीसगढ़ हाई काेर्ट के चीफ जस्टिस के निजी सचिव किसी भी सौम्य रंग का कोट, टाई, ट्राउजर और शर्ट पहनेंगे। उच्च न्यायालय रजिस्ट्री और सीएसजेए में कार्यरत सभी महिला न्यायिक अधिकारी किसी भी सौम्य कलर का कोट और साड़ी या सलवार सूट पहनेंगी।

रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय में रखे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद रजिस्टर को पीपीएस के समक्ष रखा जाएगा। चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में सुबह 10.15 बजे तक रजिस्टर रखना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story