मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पर लगाई आस्था की डुबकी

मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पर लगाई आस्था की डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पर लगाई आस्था की डुबकी


रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)।कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। सुबह करीब 5.30 बजे खारुन नदी में स्नान करने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।उनके साथ की बड़े नेता थे। भूपेश बघेल ने घाट में आरती की और हटकेश्वर मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में पुन्नी स्नान के दौरान कहा, कि कार्तिक माह में स्नान करने की परंपरा रही है। हमें छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिलेगा। हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील नहीं करना चाहते। सीएम ने कहा की भाजपा राम के नाम पर धंधा करती है, भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती ह, रामशीला के लिए पैसा ले गए, जिनका कोई हिसाब नही। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के कई जगहों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।

मुख्यमंत्री के साथ महंत रामसुंदर दास ,सलाहकार प्रदीप शर्मा ,महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता थे।इस साल कार्तिक पूर्णिमा 26 और 27 नवंबर दोनों दिन है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story