बेसहारा मवेशियों के ख़िलाफ़ धरपकड़ अभियान तेज

WhatsApp Channel Join Now
बेसहारा मवेशियों के ख़िलाफ़ धरपकड़ अभियान तेज


धमतरी , 12 अगस्त (हि.स.)।निगम क्षेत्र में मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क पर बैठे मवेशियों को पकड़ने का काम निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है। मवेशी धरपकड़ अभियान टीम अवकाश के दिन में भी बेसहारा मवेशियों को पकड़ने निकल रही है। इस कार्य में अधिकारी और कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। रात में अभियान चलाकर शहर के विभिन्न मार्गो से मवेशियों को पकड़ा जा रहा है।

रविवार को आंबेडकर चौक से अर्जुनी मोड़ तक सड़क पर बैठे मवेशियों को पकडा़ गया। एफसीआई गोदाम व बिजली आफिस पास के बेसहारा मवेशियों को पकड़ा गया। आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश एवं उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि यहां 30 मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को अर्जुनी स्थित कांजी हाउस में रखा गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। इस अभियान मे काऊ कैचर टीम प्रभारी चैतन्य सिंह चंदेल, गौठान प्रभारी दीपक पांडे, श्यामू सोना, बंसी दीप, गोविंद पात्रे, कुश नायक,निकेतन यादव, योगेश रजक, संजय यादव, अनिल चौरे, करण महार, यातायात विभाग से प्रधान आरक्षक उत्तम साहू, शेषनारायण पटेल,सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story