सुकमा के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से 23 मतदान दलों को किया गया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से 23 मतदान दलों को किया गया रवाना


सुकमा, 4 नवम्बर (हि.स.)।सुकमा जिले के अति माओवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान दलों को मतदान करने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना किया गया। हेलीकॉप्टर के माध्यम 42 मतदान दलों को सुरक्षा बलों के कैंप तक पहुंचाया जाएगा। जिसमें से पहले दिन 23 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है, एवं बाकी मतदान दलों को दूसरे दिन रविवार को रवाना किया जाएगा। इस दौरान हेलीपैड में सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस, व एसपी किरण चव्हाण एएसपी प्रशांत कुमार मौजूद थे।

शनिवार को सुकमा जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में सुबह 4 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वहीं मतदान कर्मियों को सुबह मतदान पट्टी का आवंटन किया गया। इसके बाद मतदान कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचाया गया। सुबह 8:30 से सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र भेजा गया। सुकमा जिले के जगरगुंडा, चिंतलनार, सिलगेर, मिनपा सहित अन्य जगहों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया है। वही यह इलाका काफी नक्सल प्रभावित इलाका है, जिसकी वजह से इन इलाकों में मतदान दलों को पहुंचना भी काफी चुनौती भरा काम है, जिसको देखते हुए सुरक्षा पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से चुनाव संपन्न कराने मतदाता दलों को पहुंचाया गया है, साथ ही उसके बाद आगे की मतदान प्रकिया 7 नवंबर को होनी है।

सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा में 233 मतदान केंद्र है, जिसमें से 42 मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान दलों को भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी और माओवादियों के द्वारा लगातार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है, माओवादी बैनर पोस्टर चस्पा कर एवं वाहनों पर आगजनी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है। इधर पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सकें।

कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि 42 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से भेजा जाना है, जिसमें से पहले दिन 23 मतदान दलों को भेजा गया है, अन्य मतदान दलों को आज हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story