अंबिकापुर: रिंग रोड पर खड़े भारी वाहनों पर पुलिस की सख्ती, मौके से हटवाए वाहन
अंबिकापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को अंबिकापुर शहर के रिंग रोड एवं आसपास के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर खड़े किए गए भारी वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती गई। बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चालानी कार्रवाई की और रिंग रोड पर खड़े बसों व ट्रकों को तत्काल हटवाया।
कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से सलाह दी गई कि रिंग रोड एवं प्रमुख भीतरी मार्गों पर भारी वाहन खड़े करना यातायात में बाधा उत्पन्न करता है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ाता है। पुलिस ने बस एवं ट्रक चालकों को निर्देशित किया कि वे अपने भारी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा करें। सरगुजा पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में रिंग रोड पर भारी वाहन खड़ा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सरगुजा पुलिस ने सभी भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा में सहयोग करें और निर्धारित पार्किंग व्यवस्था का उपयोग सुनिश्चित करें। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि सड़क को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

